शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। युवती के अपहरण व बलात्कार के आरोप में सोनू बिन्द (निवासी बिन्द के टोला) को मंगलवार की दोपहर बाद बैरिया पुलिस ने सुरेमनपुर काली मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक पखवारा पूर्व गांव के ही एक युवती को सोनू बिन्द अपहृत कर कही ले गया और जबरन उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये।बाद में पता करके युवती के परिजन युवती को अपने घर ले आये।और थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। चिकित्सीय परीक्षण के बाद धारा 376 बढ़ गया।
बैरिया, बलिया। युवती के अपहरण व बलात्कार के आरोप में सोनू बिन्द (निवासी बिन्द के टोला) को मंगलवार की दोपहर बाद बैरिया पुलिस ने सुरेमनपुर काली मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक पखवारा पूर्व गांव के ही एक युवती को सोनू बिन्द अपहृत कर कही ले गया और जबरन उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये।बाद में पता करके युवती के परिजन युवती को अपने घर ले आये।और थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। चिकित्सीय परीक्षण के बाद धारा 376 बढ़ गया।
0 Comments