बलिया। गड़वार-सुखपुरा मुख्य मार्ग पर खड़ीचा मोड़ के समीप वैन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला, बच्ची व अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया, जहां अधेड़ ने दम तोड़ दिया।
नगरा थाना क्षेत्र के चन्द्रवार तुरकहा निवासी सुरेंद्र चौहान (52) की बेटी की शादी केशरीपुर थाना सुखपुरा में हुई है। सुरेंद्र सोमवार की शाम को अपनी बेटी सरिता व डेढ़ वर्ष की पौत्री शानवी को बाइक पर बैठाकर अपने गांव जा रहा थे। खडी़चा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही वैन से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद वैन सड़क किनारे पलट गई। वहीं बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क किनारे गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद वैन चालक वैन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
0 Comments