बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन इण्टर कालेज में यूपी बोर्ड की प्री-बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से आरम्भ होगी। परीक्षा में कक्षा दसवीं, बारहवीं व ग्यारहवीं कृषि के छात्र शामिल होंगे। परीक्षा में सभी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा के तत्काल बाद अपलोड कर दिया जाएगा।
प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सिनहा ने बताया है कि परीक्षा एक पाली में प्रातः 11 बजे से आरम्भ होकर अपरान्ह 2.15 बजे तक चलेगी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। सभी छात्र विद्यालय में प्रातः 10. 30 बजे उपस्थित होंगे। प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी व बैठने की व्यवस्था सूचना पट्ट पर चस्पा करने के साथ ही क्लास के वाट्सएप ग्रुप में प्रेषित कर दी गई है।
0 Comments