To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

UP Board Exam 2023 : ओएमआर शीट पर देने होंगे 20 प्रश्नों के जवाब, 50 अंक के होंगे वर्णनात्मक प्रश्न ; देखें बलिया की स्थिति


अजीत पाठक
बलिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा को लेकर विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर तरह तरह बदलाव भी किए जा रहे हैं। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल एक लाख 59 हजार 65 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिन्हे नए पैटर्न के मुताबिक परीक्षा देना होगा। नए बदलाव के तहत हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को इस बार पहले से अधिक प्रश्नों के जवाब देने होंगे। यही नहीं पहली बार ओएमआर शीट का भी इस्तेमाल होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से ओएमआर शीट पर उत्तर देने के संबंध में निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा में इस्तेमाल होने वाली सैंपल ओएमआर शीट की उपलब्धता और इसे भरने के निर्देश उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए है। 

वेबसाइट पर जारी माडल पेपर में प्रश्नों की संख्या पहले की तुलना में अधिक है। प्रश्नपत्र का लगभग 30 प्रतिशत भाग 20 अंक का विकल्पीय प्रश्न (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन्स) होगा, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। वहीं पेपर का 70 प्रतिशत भाग वर्णनात्मक प्रश्नों का होगा, जो 50 नंबर का होगा। जिसके उत्तर पहले की तरह उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखना होगा।

43 परीक्षा केंद्र कम होने से रहेगी भीड़

इस बार जिले में 168 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। पिछली बार 211 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई थी। इस साल पिछले साल के सापेक्ष 19 हजार परीक्षार्थी बढ़े हैं, जबकि 43 परीक्षा केंद्र कम कर दिए हैं। इससे जिला प्रशासन को निगरानी में तो सहूलियत होगी, लेकिन हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ ज्यादा रहेगी।

विज्ञान में 11 व संस्कृत में बढ़े 13 प्रश्न

वेबसाइट पर जारी माडल पेपर हाईस्कूल विज्ञान के प्रश्नपत्र में पहले जहां 20 प्रश्नों में 11 बहुविकल्पीय, 06 लघु उत्तरीय और 03 दीर्घ उत्तरीय पूछे जाते थे। इस बार 20 बहुविकल्पीय, 08 लघु उत्तरीय और 03 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न सहित कुल 31 प्रश्न होंगे। इसी प्रकार संस्कृत विषय के प्रश्नपत्र में भी 31 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें पहले 18 प्रश्न रहता था। इसी प्रकार अन्य विषयों में भी प्रश्नों की संख्या बढ़ी है। विज्ञान विषय में पहले दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए सात अंक निर्धारित था। इस बार छह नंबर ही मिलेंगे। लघु उत्तरीय प्रश्न पहले दो-दो अंक के थे। अब दो व चार अंक निर्धारित हैं।

आंकड़ों की नजर में बोर्ड परीक्षार्थी
हाईस्कूल
-77023 : संस्थागत
-284 : व्यक्तिगत
इंटमीडिएट
-77447 : संस्थागत
-4311 : व्यक्तिगत

हाईस्कूल के प्रश्न पत्र में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। परीक्षा में ओएमआर शीट का उपयोग भी होगा। विद्यार्थियों को माडल पेपर के माध्यम से उसका अभ्यास कराया जा रहा है ताकि परीक्षा में ओएमआर शीट भरने में उन्हें कोई दिक्कत न हो। परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों की सूची फाइनल की जा रही है।
रमेश सिंह, डीआइओएस

Post a Comment

0 Comments