शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। यूपी आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बैरिया नगर पंचायत का बेटा दिव्यांशु मौर्य को नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं। गांव के युवाओं को अगर सही प्रशिक्षण व अवसर मिले तो वे खुद को साबित कर सकते है। इसकी मिसाल दिव्याशु हैं।
दिव्याशु ने प्रयागराज में सम्पन्न हुए यूपी आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 के 70 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब ये जुलाई अगस्त में होने वाले नेशनल आर्म्स रेसलिंग चैंपियनशिप में यूपी का नेतृत्व करेंगे। दिव्याशु ने बताया कि इसके पहले 8 मई को गढ़वाल बलिया में डिस्टिक आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें उन्हें पहला स्थान प्राप्त हुआ था। दिव्याशु का सपना है कि वे अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले तथा भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लावे।
0 Comments