लखीमपुर खीरी। पीलीभीत बस्ती मार्ग पर स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पनगी खुर्द में शनिवार की रात हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई घायल हैं। हादसा रात 7.40 बजे पर हुआ। कार और स्कूटी की टक्कर में घायल लोगों को देखने के लिये लोग सड़क किनारे आये थे, तभी बहराइच से लखीमपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने लोगों को रौंद दिया। इससे चीख पुकार मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 6 लोगों की मौत हो गयी।
शनिवार की शाम 7.30 बजे के आसपास पीलीभीत बस्ती मार्ग पर पनगी खुर्द गांव के पास स्कूटी और कार की टक्कर हो गई थी। हादसे में एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को देखने के लिए गांव के लोगों का जमावड़ा सड़क किनारे लग गया। दो कार सवार ने भी गाड़ी रोककर जायजा लेने की कोशिश की। इसी बीच बहराइच से लखीमपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 31 टी 8749) ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारते हुए भीड़ को रौंद दिया।
मृतकों के नाम
1-करन निषाद- 20 वर्ष
2-पारस- 85 वर्ष
3-रिजवान- 16 वर्ष
4-करुणेश वर्मा- 35 वर्ष
5-वीरेंद्र वर्मा- 52 वर्ष
6- रोहित- 17 वर्ष
घायलों की सूची
1-मुइनखान-38 वर्ष
2-जगतपाल-20 वर्ष
3- अर्चना वर्मा- 33 वर्ष
4-सुफियान
0 Comments