हल्दी, बलिया। हल्दी पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब लदी कार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।
शनिवार को हल्दी थाने के उपनिरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह अपने हमराही कां. रत्नेश कुमार वर्मा, हर्षित पाण्डेय व अमन सिंह के साथ क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल टंकी के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की अल्टो कार को बलिया-बैरिया रोड के बादिलपुर मोड़ के पास रोककर चेक किया गया।
पुलिस वालों को देखकर अल्टो कार चालक व आगे बैठे व्यक्ति निकलकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े व्यक्तियों में चालक ने अपना नाम भोला यादव पुत्र स्व. बब्बन यादव (ग्राम दया छपरा टाड़ी थाना-बैरिया, बलिया) तथा आगे वाले सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम साहब यादव उर्फ पप्पू पुत्र सुदर्शन यादव (ग्राम दया छपरा टाड़ी थाना-बैरिया, बलिया) बताया। अभियुक्त साहब यादव के पास से एक तमंचा व एक कारतूस 315 बोर जिंदा बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जिस कार से हम दोनों लोग उतर कर भागे हैं, उसमें अवैध शराब लदा है। हम दोनो लोग बिहार ले जाकर अपने भौतिक लाभ के लिए अधिक मूल्यों पर बेचते है। कार में 04 पेटी अंग्रेजी शराब 8PM बरमुडा पायी गयी। पकड़े गये व्यक्ति ने बरामद शराब के विषय में पुलिस को बताया कि जगरनाथ तिराहे के पास बैरिया मार्ग पर हम दोनों को अंजान व्यक्ति द्वारा लाकर दिया गया है। हम दोनो लोग यह अंग्रेजी शराब बिहार ले जाकर बेचते है।
हल्दी पुलिस ने अभियुक्तो का उक्त कृत्य अन्तर्गत धारा 60 (1) / 72 Ex. Act व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध बताते हुए अल्टो कार नम्बर JH 01 N 5144 को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त साहब यादव उर्फ पप्पू यादव पुत्र सुदर्शन यादव साकिन दयाछपरा टाड़ी थाना बैरिया जनपद बलिया के खिलाफ पहले से भी जिले के कई थानों में गैंगेस्टर सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
0 Comments