श्वेता पाठक
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों से गुमटी में आग लग गई। इससे उसमे रखा हजारों का समान जलकर राख हो गया।
विद्यावती देवी पत्नी रामानंद राजभर का घर के पास ही दुकान है। जिससे परिवार का भरण पोषण चलता है। मंगलवार शाम को दुकान बंद कर परिजन रात को खाना खाकर घर के अंदर सो रहे थे। रात में किसी समय गुमटी में आग लग गई। आग की लपट देख आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी संबंधित जनों को दी। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक उसमे रखा सारा सामान जल चुका था। घटना के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है।
0 Comments