गोण्डा। यह वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के पंतनगर की है। हत्यारों ने एक अध्यापक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। फोरबिसगंज में देर रात हत्यारों ने शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की किसी धारदार हथियार से सोते समय निर्मम हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक शिक्षक अंबेडकर नगर का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : बनकर बर्फ मैं पिघल जाऊं, जी चाहता है मुक्त हो जाऊं...
खबर के मुताबिक यहां फोरबिसगंज मोहल्ले में कृष्ण कुमार यादव (35) नाम का शिक्षक किराये के घर में अपनी बहन के साथ रहते थे। घटना के समय बहन लखनऊ में एग्जाम देने गई थी। जिले के इटियाथोक में जनता इंटर कालेज में तैनात शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की शादी 16 फरवरी को होने वाली थी। मोहल्ले वालों ने कमरे में शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एएसपी शिवराज व अन्य पुलिसकर्मियो ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एएसपी शिवराज ने बताया कि आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की गई है। स्वाति व उसके परिवारजन को सूचना दी गई है। वह लोग गोंडा के लिए निकल चुके हैं। हत्या के कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
0 Comments