शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। घर से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन जा रहे कार चालक को मधुबनी मुख्य मार्ग पर गमछा से मुंह बांधे बदमाशों ने लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कार से युवक को घसीटते हुए उठाकर कहीं ले गए। कुछ देर बाद युवक की पिटाई करने के बाद हमलावरों ने उसे छोड़ दिया। युवक कराहते व लंगड़ाते हुए बैरिया थाने पहुंचा। थाने से मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है।
चौकी इंचार्ज बैरिया अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों हमलावरों को युवक पहचान नहीं पाया है। मारपीट का कारण गाड़ी का ओवरटेक करना बताया जा रहा है। इस फिल्मी अंदाज से मारपीट से कुछ देर के लिए बाजार में अफरा-तफरी मच गई। चौकी इंचार्ज के अनुसार घायल युवक रेवती थाना क्षेत्र के छेड़ी गांव निवासी आदित्य कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय लाल बाबू यादव है। वह कार से अपने भाई को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहा था। वाहन ओवरटेक के मामले को लेकर मधुबनी में झगड़ा हो गया।
0 Comments