बलिया। सुभाष स्पोर्टिग क्लब ताड़ी बड़ागांव, बलिया के तत्वावधान में आयोजित 25 वें स्व शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला दर्शकों से खचाखच भरें सुवाष इंटर कॉलेज के मैदान में बलिया और देवरिया के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर बलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में बल्लेबाज दीपक पाण्डेय के तुफानी पारी 26 गेंद में पांच छक्के और चार चौकों की बदौलत 48 रन, तथा विशाल के 27 रन के योगदान से बलिया ने 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर देवरिया के सामने खड़ा किए। देवरिया के गेंदबाज अनुराग ने कसी गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजो को पैवेलियन की राह दिखाई, गेंदबाज प्रिंस और राहुल ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी देवरिया की की टीम ने सांसें रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में 162 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीतकर फाईनल में भदोही के साथ खेलने के लिए टिकट कटाया। अंतिम गेंद तक चले मुकाबले में देवरिया के बल्लेबाज गोलू पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद में 49 रनों का महत्वपूर्ण योगदान अपनी टीम के लिए किया, अमित गुप्ता ने बखुबी साथ देते हुए 18 रनों का स्कोर अपनी टीम के लिए किया।
इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार देवरिया के गोलू पांडेय को शानदार बल्लेबाजी के लिए समाजसेवी रणजीत सिंह ने प्रदान किया। इस मैच के निर्णायक रघुधन प्रसाद और हीरालाल सिंह रहे।स्कोरर की भूमिका में गौरव सिंह व शुभम रहे। राजेश सिंह, विपिन सिंह और राजीव सिंह ने सेमीफाइनल मुकाबले को दर्शकों के बीच अपने शानदार कमेंट्री से मनोरंजन किया।इसके पूर्व इस द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर रमेश सिंह ने फीता काट कर किया। आयोजन कमेटी के प्रदीप सिंह मुकेश, राजीव सिंह,शैलेश्वर सिंह, चुन्नू सिंह,मैन्नूद्दीन अंसारी आदि लगातार दर्शकों को कंट्रोल करने में लगे रहे। दर्शकों व आगंतुकों के प्रति मुकेश सिंह ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments