लखनऊ/बलिया। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत नुक्कड़ नाटकों के प्रदर्शन की 18 जनवरी की रिपोर्ट आ गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जनवरी का स्टार बलिया बना है। वहीं, फिरोजाबाद, कुशीनगर, रामपुर, महाराजगंज व बुलंदशहर की स्थिति संतोषजनक है। जबकि हापुड़ व कासगंज की रिपोर्ट उत्कृष्ट है, वहीं इटावा, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, भदोही, जालौन, चंदौली, एटा व मैनपुरी अति उत्कृष्ट की श्रेणी में है।
गौरतलब हो कि बालिका शिक्षा एवं सशक्तीकरण के मुद्दों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश में नुक्कड़ नाटकों के जरिए निपुण भारत मिशन जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 25 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकास खंडों में निर्धारित 50 स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जाना है। बलिया जिले के रसडा ब्लाक में हुए नुक्कड नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
बलिया के जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) सत्येन्द्र राय ने बताया कि बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण तथा निपुण भारत मिशन के मुद्दों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से जन जागरूकता कार्यक्रम अभियान की शुरूआत रसड़ा ब्लाक से की गयी है। इसके पहले चरण में प्रतिमा यादव, सांस्कृतिक दल अम्बेडकर नगर की टीम नुक्कड नाटक के जरिये जागरूकता कार्यक्रम कर रही है।
अभियान का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों, निपुण भारत मिशन तथा बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकें।इसलिए विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम प्रधान, अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम की तिथि एवं समय से अवगत कराया गया है।
0 Comments