मझौवां, बलिया। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा में मंगलवार से जारी छात्र नेताओं का बेमियादी अनशन बुधवार की शाम एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह के आश्वासन पर समाप्त हो गया।
बतादे कि अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा व सुदिष्ट पुरी महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने संयुक्त रूप से छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा में मंगलवार को आमरण अनशन शुरू किया था। छात्र नेताओं का कहना हैं कि पिछले कई बार शासन प्रशासन से मांग किया गया, पर आश्वासन के शिवाय कुछ भी नहीं हुआ। इस बार भी पत्रक के माध्यम से उपजिलाधिकारी बैरिया से आग्रह किया गया था, लेकिन चुनाव को लेकर कोई पहल प्रशासन ने नहीं की।
एसएचओ ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि चुनाव करवाना शासन स्तर का मामला हैं। फिर 16 जनवरी से विश्वविद्यालय की परीक्षा भी आहूत की गई है। अगर अनशन होता रहेगा तो परीक्षा प्रभावित होगी, जिससे छात्रों का ही नुकसान होगा। इस पर छात्र नेता मान गए। शाम करीब 6.30 बजे काफी पिला कर एसएचओ ने अनशन समाप्त कराया। अनशन पर बैठने वालों में अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता वरुण मिश्रा, प्रमोद गौतम, दीपू पटेल, प्रकाश कुमार, रोशन सिंह व सुदिष्ठ् पूरी महाविद्यालय के धनंजय पासवान, अरविंद कुमार आशु व दीपू यादव शामिल रहे।
0 Comments