बलिया। सुभाष स्पोर्टिग क्लब ताड़ी बड़ागांव, बलिया के तत्वावधान में सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित 25वें स्व शिवकुमार सिंह राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबले में देवरिया ने भदोही को 36 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। दर्शकों से खचाखच भरें सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान में देवरिया ने टास जीतकर टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में शानदार 211 रन का बड़ा लक्ष्य भदोही को दिया। बल्लेबाज अंगद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 6 तथा अन्नू कन्नौजिया के 26 गेंद में पांच छक्के और चार चौकों की बदौलत 48 रन का योगदान रहा। भदोही के गेंदबाज अमन ने 3 बल्लेबाजो को पैवेलियन की राह दिखाई, गेंदबाज प्रिंस और राहुल ने 1-1 विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भदोही की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।12 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया।दूसरा विकेट 26 के स्कोर पर गिरने के बाद टीम दबाव में आ गयी। कप्तान संदीप भारतीय ने बड़े बड़े शाट खेलकर टीम को जरुरी रन रेट प्राप्त कराने का प्रयास किये लेकिन राहुल सिंह की एक अन्दर आती गेंद को समझ नहीं पाये और गेंदबाज के सर के उपर से मारने के चक्कर में गेंदबाज के हाथ में शाट मार बैठे। संदीप भारतीय के आऊट होने के बाद सम्हल कर खेल रहे उमर से टीम को आशा थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद सारी आशाएं समाप्त हो गयी। इस तरह भदोही की टीम 20 ओवरों में 174 रन ही बना पायी। देवरिया ने 34 रन से भदोही को हराकर चमचमाती ट्राफी और 31000/- रुपया अपने नाम किए। देवरिया के गेंदबाज राहुल सिंह ने 4 विकेट लेकर भदोही की कमर ही तोड़ दी,अन्नु कन्नौजिया 3 विकेट लिए। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में देवरिया की टीम ने हर क्षेत्र में भदोही की टीम को मात दी।
इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार देवरिया के राहुल सिंह को आलराउंड प्रदर्शन के लिए बृजेश सिंह थानाध्यक्ष नगरा ने एलईडी टीवी प्रदान किया। प्रतियोगिता के मैन आफ द सीरीज अन्नु कन्नौजिया को फ्रीज का पुरस्कार प्रदान किया गया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार संदीप भारतीय को घोषित किया गया जबकि बेस्ट गेंदबाज कन्नु कन्नौजिया रहें। पूरी प्रतियोगिता के बेस्ट क्षेत्ररक्षण का पुरस्कार शैलेश यादव को प्राप्त हुआ।इस मैच के निर्णायक रघुधन प्रसाद और हीरालाल सिंह रहे।स्कोरर की भूमिका में गौरव सिंह व शुभम रहे। राजेश सिंह, विपिन सिंह और राजीव सिंह ने फाइनल मुकाबले को दर्शकों के बीच अपने शानदार कमेंट्री से मनोरंजन किया।
मुख्य अतिथि माननीय रविशंकर सिंह पप्पू भैया ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि स्व शिवकुमार सिंह एक नेक दिल इंसान थे उनके नाम पर यह क्रिकेट प्रतियोगिता कराना एक अविस्मरणीय काम है आयोजन समिति बधाई की पात्र है। टीमों को संदेश दिया कि हार और जीत लगा रहता है खिलाड़ी जीतने के लिए ही खेलते हैं, बस वह हमेशा इमानदारी से प्रयास करते रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि तेजा सिंह, मनोज सिंह, उपेन्द्र सिंह आदि ने संबोधित किया। आयोजन कमेटी के प्रदीप सिंह मुकेश, राजीव सिंह, शैलेश्वर सिंह, चुन्नू सिंह, मैन्नूद्दीन अंसारी, आलोक सिंह, नीरज सिंह, विक्की सिंह, नन्हे सिंह, शुभम, शैलेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। इसके पूर्व फाईनल मैच का उद्घाटन शांभवी पीठ हरिद्वार के पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप महाराज ने फीता काट कर किया। दर्शकों व आगंतुकों के प्रति प्रदीप सिंह मुकेश ने आभार व्यक्त किया।
0 Comments