बलिया। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल्थरारोड से किडिहरापुर स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 19बी किलोमीटर 33/4-5 (मधुबन ढाला) पर कार्य कराए जाने के दौरान 20 जनवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रेलवे क्रासिंग गेट बंद रहेगा। इस वजह से बड़े वाहनों का आवागमन बाधित होगा। चौकिया मोड़ से मधुबन तथा मधुबन से बेल्थरा रोड की तरफ जाने वाले बड़े वाहन चालक अपने वाहन को उक्त मार्ग पर पूर्वांह 11:00 से 16:00 बजे तक न लेकर जाएं।
0 Comments