शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बुधवार को कर्णछपरा गांव के पास बाइक से अचानक नीलगाय टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार दो सहोदर भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने इलाज के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया।
बैरिया, बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बुधवार को कर्णछपरा गांव के पास बाइक से अचानक नीलगाय टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार दो सहोदर भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने इलाज के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया।
भोजपुर जनपद के सरैया गांव निवासी राज किशोर सिंह (30) अपने भाई श्याम किशोर सिंह (26) के साथ सहतवार के किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद महुली पीपा पुल के रास्ते गांव जाने के लिए सहतवार से चले थे। कर्ण छपरा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सड़क पार करते समय इनकी बाइक में नीलगाय से टकरा गई। इससे दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए।दोनों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सोनबरसा अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को फोन से सूचना दी गई। सूचना पाकर परिजन सोनबरसा अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए अपने साथ आरा लेकर चले गए।
0 Comments