प्रतापगढ़। चिलबिला अमेठी हाईवे पर स्थित अंतू थाना क्षेत्र के ककरहा मोड़ के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार बाइक आगे जा रहे ट्रक में घुस गयी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक अचेत हो गये। अंतू पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
अंतू थाना क्षेत्र के ककरहा मोड़ पर रात करीब पौने नौ बजे पल्सर बाइक सवार तीन युवक बिहारगंज बाजार की ओर आ रहे थे। उनके आगे ट्रक चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रक की स्पीड अचानक कम हो गई, तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक में पीछे से घुस गए। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को गंभीरावस्था में मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतकों की शिनाख्त सेतापुर निवासी गोलू उर्फ शुभम सिंह (25), पचखरा निवासी रोहित सिंह (27) व नगर कोतवाली के दहिलामऊ निवासी आशुतोष सिंह (27) के रूप में हुई।
0 Comments