रसड़ा, बलिया। सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की देर शाम रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार-सिधारघाट मार्ग पर स्थित पनसेरवां इनार टेढी पुलिया के पास की है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। उधर, हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के अवराकोल निवासी नौसाद अहमद (30) और पाली निवासी भुआल पासवान (35) दोस्त थे। भुआल शुक्रवार को चौरा कथरिया स्थित अपनी बहन के ससुराल से गांव लौटा। फिर दोनों दोस्त बाइक से पकवानार क्षेत्र में शाम को किसी काम से आये, जहां से देर शाम करीब 8 बजे गांव लौट रहे थे। दोनों अभी पनसेरवां इनार के पास पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर टेढी पुलिया से टकराकर खाई में चली गयी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को आस-पास के लोगों ने सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान उनके पास मिली मोबाइल व आधार से होने के बाद उनके घर सूचना दी गयी।
0 Comments