रामगढ़, बलिया। रामगढ़ पुलिस चौकी के समीप शिव मंदिर के प्रांगण में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। 22 से 30 जनवरी तक आयोजित यज्ञ मंडप बनाने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। यज्ञ मंडप को भव्यता प्रदान करने के लिए बिहार के छपरा जिले के नर पलिया गांव के कुशल कारीगर जुटे हुए हैं।
आयोजक श्री श्री 108 बाल संत हरिदास बाबा ने बताया कि 22 जनवरी को श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली जाएगी। 23 जनवरी को पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश, 24 जनवरी को यज्ञ पूजन, 25 जनवरी को अरणीय मंथन किया जाएगा।30 जनवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति और भव्य भंडारा होगा।
प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे रात्रि तक अयोध्या से पधारे कथा वाचक श्री श्री 108 शक्तिपुत्र जी महाराज, मानस किनकारी साध्वी साधना जी द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा। क्षेत्रीय लोगो से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इन अवसरों पर जूट कर पुण्य और यश का भागी बने। और अपने जीवन को सार्थक एवं सफल बनावे।
0 Comments