रसड़ा, बलिया। कोतवाली क्षेत्र के महराजपुर गांव के समीप सोमवार को तेज स्पीड पिकप ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार कमतैला गांव निवासी अंकित कुशवाहा (16) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे उसका मित्र महराजपुर गांव निवासी राजीव चौहान (16) गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए मऊ ले गए।
दोनों साथी बाइक से किसी काम से रसड़ा आ रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को पिकअप सहित पकड़कर पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक को भी कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई। मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है।
0 Comments