शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। बलिया छपरा रेल पथ पर गुरुवार को छपरा से दुर्ग जा रही अप सारनाथ एक्सप्रेस का रेवती स्टेशन के होम सिग्नल से कुछ दूरी पर पूरब इंजन के ऊपर लगे पीछे के पेंन्ट्रो स्ट्रीप टूट कर फंस गया। इस वजह से सारनाथ एक्सप्रेस लगभग चार घन्टे तक रेवती स्टेशन पर खड़ी रही। वही, अप सद्भावना एक्सप्रेस को करीब दो घंटे तक बकुलहा और सुरेमनपुर स्टेशन पर रुकना पड़ा। जबकि डाउन सियालदह एक्सप्रेस को सहतवार स्टेशन पर लगभग ढाई घंटे तक खड़ा रहना पड़ा।
बैरिया, बलिया। बलिया छपरा रेल पथ पर गुरुवार को छपरा से दुर्ग जा रही अप सारनाथ एक्सप्रेस का रेवती स्टेशन के होम सिग्नल से कुछ दूरी पर पूरब इंजन के ऊपर लगे पीछे के पेंन्ट्रो स्ट्रीप टूट कर फंस गया। इस वजह से सारनाथ एक्सप्रेस लगभग चार घन्टे तक रेवती स्टेशन पर खड़ी रही। वही, अप सद्भावना एक्सप्रेस को करीब दो घंटे तक बकुलहा और सुरेमनपुर स्टेशन पर रुकना पड़ा। जबकि डाउन सियालदह एक्सप्रेस को सहतवार स्टेशन पर लगभग ढाई घंटे तक खड़ा रहना पड़ा।
छपरा से टावर बैगन की मरम्मत करने वाली ट्रेन 11 बजे पहुंचकर मरम्मत में जुटी। लगभग डेढ़ घंटे तक मरम्मत कार्य में लगी रही। इसके बाद करीब एक बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया। इस दौरान यात्री काफी परेशान रहे। सुरेमनपुर के स्टेशन अधीक्षक एलपी वर्मा ने बताया कि मरम्मत कार्य पूरा करके सारनाथ एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। अन्य ट्रेनों का भी परिचालन शुरू हो चुका है। उन्होंने स्वीकार किया कि पेंन्ट्रो स्टैप के टूटने से लगभग साढ़े तीन घंटे तक रेवती सुरेमनपुर स्टेशनों के बीच आवागमन ठप हो जाने से विभिन्न ट्रेनों को साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ा रहना पड़ा।
0 Comments