रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। एनएच 31 पर स्थित सोहांव के पास ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बलिया। एनएच 31 पर स्थित सोहांव के पास ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी कमलेश राय (53) शनिवार की देर शाम बाइक से भरौली की तरफ से अपने गांव आ रहें थे। इसी बीच सोहांव विद्यालय के पास एनएच 31 मार्ग पर मटर की छेमी लदे आटो की टक्कर से कमलेश राय सड़क पर गिर गये और पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पन्नेलाल मय हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने सड़क पर पड़े कमलेश राय को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
0 Comments