श्वेता पाठक
सिकन्दरपुर, बलिया। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना सिकन्दरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। गस्त के दौरान पुलिस ने इलाके के जमुई गांव से कुख्यात चोर को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे संबंधित धारा में चालान न्यायालय कर दिया।
सिकन्दरपुर, बलिया। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना सिकन्दरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। गस्त के दौरान पुलिस ने इलाके के जमुई गांव से कुख्यात चोर को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे संबंधित धारा में चालान न्यायालय कर दिया।
बताते चले कि सोमवार को सिकन्दरपुर थाने पर तैनात सिपाही सुनील शाह, विजय यादव व बृजेश कुमार जमुई गांव के पास गस्त में थे उसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि विपुल राजभर पुत्र निठाली राजभर निवासी सिकंदरपुर कस्बा (मुड़ियापुर वार्ड संख्या 2) चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आ रहा है।
सूचना के आधार पर पहुंचे सिपाहियों ने उसे रोक कर गाड़ी के कागजात मांगे जिसे वह प्रस्तुत नही कर सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला की उक्त पल्सर मोटर साइकिल जिसका नंबर यूपी 60 जे 7585 है चोरी की है। पुलिस उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने लेकर चली आई। जहां सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments