बैरिया, बलिया। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA बैरिया इकाई की आम सभा एवं सतत् शैक्षणिक कार्यक्रम में ऑनलाइन दवा व्यापार के विरोध में 15 फरवरी को हल्लाबोल में जोरदार समर्थन की अपील की गयी। दवा व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह ने दुकान संचालन के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने एआईओसीडी द्वारा जारी पत्र से भी दुकानदारों को अवगत कराया।
कहा कि एआईओसीडी ने सभी सदस्यों और जनता को गैर प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों के खिलाफ जागरूक करने की बात कही है, ताकि देश के सभी केमिस्ट तथा जनमानस ऑनलाइन दवा व्यापार की नाकामियों को समझे। बताया कि 15 फरवरी को हमारा हल्ला बोल देश के सभी 6057 तहसीलों और 766 जिलों में शानदार सफलता प्राप्त करें, इसलिए हम सभी पर काम करें।
जिला महामंत्री ने कहा कि दवा व्यापार में सेवा की भावना रखना चाहिए। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, राजेश सिंह, विशाल सिंह, संतोष तिवारी, मन्टू, कामता प्रसाद, शिवजी गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोज, आनन्द, शाकीर अली, मुकेश शर्मा, नवल किशोर, विवेक सर्राफ आदि सैकड़ों दवा व्यापारी मौजूद रहे।
0 Comments