बैरिया/रामगढ़, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र की नई बस्ती गंगोली में कुत्ते को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं मारपीट में तब्दील हो गयी। दो पक्षों के बीच मारपीट की इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात कुत्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। इस दौरान गंभीर चोट लगने से लाल मुनी (50) पत्नी दीनदयाल बिंद की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गये। सभी घायलों को 108 नंबर की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य सोनबरसा भेजा गया, जहां से स्थिति गंभीर देख जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवसागर बिंद पुत्र रामेश्वर बिंद व आजाद पुत्र शिवसागर बिंद को गिरफ्तार किया है।
0 Comments