बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की फूड सेफ्टी ऑन व्हील (मोबाइल प्रयोगशाला वैन) ने दो दिनों में 98 नमूनों की जांच की। नमूनों की जांच रिपोर्ट से सम्बंधित को अवगत कराया गया। इसमे 12 नमूनों की रिपोर्ट मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी।
मोबाइल प्रयोशाला वैन शनिवार को पचखोरा, सुखपुरा व कुंवर सिंह चौराहा से 16 प्रतिष्ठानों से 50 खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच की गयी, जिसमे 07 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाये गये। मोबाइल वैन से सतीशचन्द्र चौराहा, कदम चौराहा, गुदरी बाजार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों से 48 नमूने संग्रहित किये गये, जिसमें पांच नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि मोबाइल प्रयोगशाला वैन से कोई भी व्यक्ति निःशुल्क अपने खाद्य पदार्थो की जांच करवा सकते है।
0 Comments