बलिया। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव व मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज बलिया के पूर्व महामंत्री मनीष दूबे उर्फ मनन दूबे की मौत शनिवार को गड़वार रोड स्थित निधरिया नई बस्ती आवास पर करंट लगने से हो गई। छात्र नेता की मौत की खबर लगते ही जिला अस्पताल में शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गयी।
मूलतः गाजीपुर जनपद के अमवा गांव निवासी मनन दूबे बलिया शहर के गड़वार रोड में रहते थे। टीडी कालेज के छात्रसंघ महामंत्री से शुरू राजनीतिक सफर में समाजवादी पार्टी के अनुसांगिक संगठन समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव तक पहुंचे मनन दूबे ने बहुत कम समय में बड़े राजनेताओं के बीच भी लोकप्रिय हो गए थे।
शनिवार की सुबह मनन दूबे विद्युत स्पर्शाघात से अचेत हो गये। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में पूर्व मंत्री नारद व सपा जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी, संजय उपाध्याय, यशपाल सिंह, अनिल राय, भाजपा नेता विपुलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुभाष यादव, पूर्व मंत्री व्यासजी गोड़, राजमंगल यादव, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, कांग्रेस नेता जैनेंद्र पाण्डेय, मिठाई लाल भारती, जलालुद्दीन जेडी, आशुतोष ओझा, शिवप्रांत सिंह, जितेंद्र यादव, मृत्युंजय राय, अजय पांडेय, अजय यादव, जय प्रकाश यादव मुन्ना, अटल पाण्डेय समेत हजारों लोग पहुंचे थे। अन्य दलों के लोग एवं छात्र नेता भी मनन दूबे को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।
0 Comments