सिकंदरपुर, बलिया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को नवानगर ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी व खण्ड विकास अधिकारी कमलेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान बगैर हेलमेट फर्राटा भर रहे बाइक चालकों से हेलमेट लगाकर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की। वहीं बिना सीट बेल्ट के चल रहे चार पहिया वाहनों के चालकों व सवारियों से सीट बेल्ट की महत्ता को बताया और भविष्य में ऐसी गलती न करने की गुजारिश भी की।
यही नहीं वाहन चलाते समय शराब आदि का सेवन न करने और फोन पर बात न करने की सलाह दी। इस दौरान कहा की यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें, ताकि आप व आपका परिवार सुरक्षित रहे। नियमों की अनदेखी से हर रोज सैकड़ों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गावं रहे हैं। अगर हम सावधानी के साथ यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो होने वाले सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। करीब दो किमी के भ्रमण के बाद ब्लॉक मुख्यालय पहुंच कर रैली समाप्त हो गई। वहीं बीडीओ कमलेश कुमार यादव ने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।
ये रहे मौजूद
सड़क सुरक्षा रैली में मुख्य रूप से मनोज यादव, अमरनाथ यादव, विनय वर्मा, सुरेंद्र चौधरी, छोटक चौधरी, नीरज राय, सुनील पाण्डेय, निशा भारद्वाज, रामाशंकर यादव, नगीना राम, अजय कुमार, जय प्रकाश यादव, स्वामी नाथ यादव, बिजेंद्र कुमार, चंद्रशेखर सहित जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं, आशाबहू, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments