अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र में पत्नी से मिलने गए युवक का गला रेतने का मामला सामने आया है। युवक को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। करीब 4 साल पहले युवक ने लव मैरिज किया था। इधर, पति और पत्नी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैदरगंज इलाके के सिन्होरिया गांव निवासी भानु प्रताप वर्मा (29) अपने ननिहाल तारुन इलाके के रामपुरभगन बाजार में रहता था। इसी दौरान उसका रामपुर भगन बाजार में दुकान करने वाले बद्री प्रसाद कसौधन की बेटी अंजलि से प्रेम प्रसंग हो गया। परिवार के विरोध के बावजूद अंजलि ने अम्बेडकर नगर के शिव बाबा मंदिर में शादी के बाद कोर्ट मैरिज भी कर ली।
मामले में पंचायत के बाद बहू भोज का भी आयोजन किया गया। शुक्रवार की शाम भानू प्रताप खून से लथपथ और बेसुध मिला। पुलिस ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा. शिशिर श्रीवास्तव ने हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया। पीड़ित के मामा मंशाराम वर्मा का आरोप है कि ससुराल के लोग ही उसकी हत्या करना चाहते थे। शुक्रवार को वो अपनी पत्नी से मिलने गया हुआ था। युवक के गले के बीचों बीच और सीने पर बायीं तरफ धारदार हथियार से वार का निशान मिला है। गला कटने से काफी खून बह गया है।
0 Comments