बलिया। बलिया एथलीट एसोसिएशन एवं जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वावधान में अमर शहीद मंगल पाण्डेय की जयन्ती (30 जनवरी) पर सद्भावना दौड़ होगी। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन सचिव डॉ. वृकेश पाठक (प्रबन्धक, शहीद मंगल पाण्डेय इण्टर कालेज नगवां) ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता अमर शहीद मंगल पाण्डेय की स्थापित मूर्ति कदम चौराहा से सुबह 7:30 बजे से प्रारम्भ होगी, जो नगवां ढाले पर पहुंचकर सम्पन्न हो जायेगी।
प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों भाग लेंगे। प्रतिभागिता के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। बिना पंजीकरण इस प्रतियोगिता में कोई भाग नहीं ले पायेगा। पंजीकरण 29 जनवरी से किया जायेगा। पंजीकरण फार्म विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध रहेगा। पंजीकरण शुल्क 10 रुपया है। इस वार्ता में आयोजन सचिव डॉ. वृकेश पाठक प्रबन्धक, शहीद मंगल पाण्डेय इण्टर कालेज नगवा के अलावा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्जीनियर अरुण सिंह, विवेक पाण्डेय, ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला, कबड्डी एसोसिएशन के सचिव पंकज सिंह, बालीबाल एसोसिएशन के सचिव डॉ अरविन्द शुक्ला, खो-खो एम्चयोर के सचिव वीरेश दुबे, यश राज सिंह, बब्बन विद्यार्थी व सत्येन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
यहां मिलेंगे फार्म
1. शहीद मंगल पाण्डेय विचारमंच नगवा, डॉ. सुरेश चन्द्र का क्लिनिक
2. जेड स्पोर्टस बलिया।
3. आर्दश पीसीओ भृगुआश्रम।
0 Comments