शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में दहशतगर्दी का मामला सामने आया है। हालांकि समय रहते ग्रामीणों ने न सिर्फ तत्परता दिखाई, बल्कि मनबढ़ों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है।
रविवार को बिहार के कटिहार जनपद अंतर्गत तेजा टोला थाना सहाय जनपद कटिहार निवासी राम कुमार पासवान व रणजीत ठाकुर को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी जबरदस्ती युवती को शादी के लिए बीच सड़क पर वाहन पर बैठाने के लिए ले जाने लगे। युवती के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
0 Comments