बलिया। कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार में कर्मचारी रविशंकर श्रीवास्तव और अधिवक्ता कृपाशंकर यादव के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में जहां मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। वहीं, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर विभिन्न मांगें आई।
कर्मचारियों ने कार्य वहिष्कार कर दिया धरना
मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित धरना में कर्मचारी नेताओं ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर आरोप लगाया कि राजस्व अभिलेख रक्षक रविशंकर श्रीवास्तव शुक्रवार को अपने पटल का कार्य सम्पादित कर रहे थे। उसी दौरान अधिवक्ता कृपाशंकर यादव द्वारा उनके साथ मारपीट करते हुए प्राण घातक हमला करके लहूलूहान कर दिया गया। साथ ही शासकीय कार्य में व्यवधान डाला गया। घटना की जानकारी देते हुए रविशंकर श्रीवास्तव द्वारा कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।
वहीं, अधिवक्ता कृपाशंकर यादव के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के लिए निर्णय लिया गया। कर्मचारी नेताओं ने मांग किया कि रविशंकर श्रीवास्तव की प्राथमिकी दर्ज तत्काल दर्ज की जाए। आरोपी अधिवक्ता कृपाशंकर यादव को तत्काल गिरफ्तार किया जाय। कहा कि अधिवक्ता कृपाशंकर यादव का रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण की कार्यवाही के लिए बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद को जिलाधिकारी की अनुशंसा से पत्र प्रेषित किया जाय।
कृपाशंकर यादव शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं कलेक्ट्रेट कार्यालयों में अपने साथियों के साथ भय का महौल पैदा करने के लिए उप्र गुंडा निवारण अधिनयम/ गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाय। राजस्व अभिलेखागार, न्यायिक अभिलेखागार एवं कलेक्ट्रेट सहित तहसीलों में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करायी जाय।
इस अवसर पर सत्या सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, सुशील कुमार पांडेय कान्हजी, अखिलेश राय, विजेन्द्र सिंह, सुशील त्रिपाठी, अनिल सिंह, अवनीश चन्द्र पाण्डेय, भारत भूषण मिश्रा, विजयपाल सिंह, संजय सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, अरविंद कुमार शुक्ला, प्रो. निशा राघव, निखिलेंद्र मिश्रा, राजमंगल यादव, राजेश सिंह, अजय पाण्डेय, मृगेन्द्र सिंह, मुकेश उपाध्याय, आशुतोष सिंह, शैलेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, दशरथ यादव, देवप्रकाश सिंह, संजीव चौबे सुशांत सिंह, वीरेन्द्र राम, अरुण कुमार, नथुनी प्रसाद, चंदन कुमार, परवेज आलम, रविशंकर पाण्डेय, मीना शर्मा, सुमन्त पाण्डेय, रितेश कुमार सिंह, रुद्रशेखर शुक्ला, मेराजुद्दीन, देवेन्द्र प्रसाद, नदीम अख्तर, अशोक कुमार आदि थे। अध्यक्षता कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय व संचालन मंत्री संजय कुमार भारती ने किया।
अधिवक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर उठाई यह मांग
बलिया। अधिवक्ता कृपा शंकर यादव से कलेक्ट्रेट कार्यालय में मारपीट के खिलाफ कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में फौजदारी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष निर्भय नरायण सिंह एवं महामंत्री हरदयाल यादव, शिवाकान्त यादव व कनिष्ठ उपाध्यक्ष विवेकानन्द पाण्डेय उपस्थित होकर अधिवक्ता के ऊपर किये गये हमले की निंदा की।
प्रशासन से यह मांग की कि अधिवक्ता कृपा शंकर यादव द्वारा दिये गये प्रार्थना-पत्र मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज हो। सभी न्यायलयों में राजस्व अभिलेखागार से प्राइवेट कर्मचारियों को हटाया जाय। 27 जनवरी 2023 की घटना का सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सार्वजनिक किया जायें। कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं तहसील में नियुक्त कर्मचारी जो तीन वर्ष से एक ही तहसील में नियुक्त है, उनको अन्य तहसीलों में स्थानांतरित किया जाय। धरना प्रदर्शन में रमाकान्त यादव महामंत्री कलेक्ट्रेट बार एसोसिएसन, बालेन्द्र ओझा, राकेश यादव, ओम प्रकाश सिंह, अमित कुमार गुप्ता राधेश्याम प्रसाद, अनिल शुक्ला, अतुल शुक्ला, सुनील गुप्ता इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
0 Comments