बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से 22 मासिक संकेतकों, 05 चौमासी संकेतकों पर विशेष रूप से समीक्षा की गयी, जिनकी प्रगति राज्य औसत से कम थी। सबसे अधिक स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 14 मासिक संकेतकों एवं सभी 05 चौमासी संकेतकों में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि वे आपस में सामंजस्य स्थापित कर धरातल पर कार्य कर प्रगति का डाटा परीक्षणोपरान्त ही फिडिंग पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक को निर्देशित किया कि वितरित किये गये मुद्रा लोन का वास्तविक आकड़ा प्राप्त कर उसका परीक्षण जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से कराने के उपरान्त ही फीड करायें।
इसके अतिरिक्त विकास खण्ड बांसडीह एवं चिलकहर अधिकतर मदों में फिसड्डी पाये जाने के कारण सम्बन्धित ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को सचेत किया कि जनवरी 2023 माह तक अपने प्रगति में अपेक्षित सुधार लायें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार कौशल विकास कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डों की प्रगति नकारात्मक होने के कारण प्रधानाचार्य आईटीआई को विशेष रूप से सचेत किया गया कि वे अपने कार्य में अपेक्षित सुधार लायें अन्यथा प्रतिकूल कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के अतिरिक्त कार्यक्रम से जुड़े समस्त नोडल अधिकारी, विभागीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी (खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी) तथा सीएम फेलोज उपस्थित रहे।
0 Comments