जनपद बलिया के समस्त सम्मानित साथियों
अनुरोध है कि बड़े भाई संजय कुमार गुप्ता जी प्राथमिक विद्यालय गोठहुली नंबर दो शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज बलिया शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं। भाई संजय जी की किडनी अफेक्टेड हो गई है। इनका क्रिटनीन 12 से ऊपर है। यह अपना इलाज कराने में असमर्थ है। अतः आप सभी सम्मानित साथियों से विनम्र निवेदन है कि बड़े भाई संजय जी को जितना सहयोग हो सकें देने की कोशिश करें, जिससे वे अपना इलाज कराकर जीवन बचा सकें। इनका खाता विवरण पंजाब नेशनल बैंक शाखा बलिया खाता संख्या 1259000100161433, IFSC कोड PUNBO125900 है।
गुगल अकाउंट मोबाइल नंबर संजय कुमार गुप्ता
9005843334
यह पोस्ट है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बलिया के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के। प्राथमिक विद्यालय गोठहुली नंबर दो के शिक्षामित्र संजय कुमार गुप्ता की बीमारी और पैसे के अभाव में ठप पड़े उपचार की बात सुनते ही पंकज सिंह साथी की मदद के लिए यह पहल की है। पंकज सिंह ने शिक्षामित्र संजय कुमार गुप्ता के स्कूल के प्रधानाध्यापक की संवेदनशीलता को सलाम किया है। कहा कि जिंदगी की जंग लड़ रहे शिक्षामित्र साथी का धनाभाव में ठप पड़े उपचार को चालू कराने के लिए प्रधानाध्यापक ने बहूत अच्छी पहल की है, ताकि सभी के सहयोग से शिक्षामित्र साथी का इलाज शुरू हो सकें। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने शिक्षा जगत से जुड़े समस्त लोगों से शिक्षामित्र साथी संजय कुमार गुप्ता के लिए मदद की गुहार लगाई है।
0 Comments