रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिधागरघाट स्थित टोंस नदी के किनारे शुक्रवार को तीन बजे अंतिम संस्कार में गए रामकुंवर राम (52) निवासी नीबू कबीरपुर की स्नान करते समय डूब जाने से मौत हो गयी। इस हादसे से सभी लोग हतप्रभ रहे गए।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नीबूकबीर निवासी सुदामा राम का निधन हो गया था। लोग उनका अंतिम संस्कार करने सिधागरघाट स्थित टोंस नदी के शमशान घाट पर गये थे। शव को जलाकर कर लोग नदी में स्नान कर रहे थे, तभी रामकुंवर राम का पैर फिसला और वे गहरे पानी में चले गये। ग्रामीणों के प्रयास के बाद रामकुंवर राम का शव नदी से बरामद किया जा सका। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रोते-रोते बुरा हाल है।
0 Comments