परसिया गांव निवासी स्व. रामापति की 65 वर्षीय पत्नी रेश्मी देवी पिछले आठ दिनों से लापता थी। परिजनों ने गांव से लेकर रिस्तेदारों के यहां भी ढूंढने का काफी प्रयास किया। जब कहीं सफलता नहीं मिली तो उसके पुत्र जवाहर यादव ने 17 जनवरी को इलाकाई पुलिस के यहां गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। बुधवार की शाम कुंए से दुर्गंध आने पर कुछ लोगों ने देखा तो उन्हें शव दिखा।
इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग इक्कठा हो गए। लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त रेशमी देवी पत्नी स्व. रामापति यादव परसिया के रुप में हुआ। थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतका कुछ विक्षिप्त अवस्था में थी। मंगलवार को उसका पुत्र गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए आया था, जो दर्ज कर लिया गया है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
0 Comments