शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर स्थित सोनबरसा गांव से उत्तर तरफ तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे लगे बिजली खम्भे को तोड़ते हुए ई-रिक्शा को घसीट कर कुचल दिया। हादसे में ई-रिक्शा चालक सोनबरसा निवासी हरेन्द्र यादव (32) गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणो ने बड़ी मशक्कत से ई रिक्शा काट कर हरेन्द्र यादव को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं डीसीएम चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया।
बैरिया, बलिया। राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर स्थित सोनबरसा गांव से उत्तर तरफ तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे लगे बिजली खम्भे को तोड़ते हुए ई-रिक्शा को घसीट कर कुचल दिया। हादसे में ई-रिक्शा चालक सोनबरसा निवासी हरेन्द्र यादव (32) गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणो ने बड़ी मशक्कत से ई रिक्शा काट कर हरेन्द्र यादव को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं डीसीएम चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया।
बृहस्पतिवार को तड़के एक दूध कम्पनी का दूध लादने के लिए डीसीएम चालक छपरा से बैरिया की तरफ आ रहा था। वहीं ई-रिक्शा चालक सोनबरसा से मिर्च लेकर सरेमनपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था। घने कोहरे के कारण डीसीएम सड़क किनारे लगाए गए खम्भे से टकराते हुए ई-रिक्शाको चपेट में लिया। इससे ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। वहीं चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। बिजली खम्भे से पहले टक्कर होने के कारण डीसीएम ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गयी। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है।
0 Comments