शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के पहाड़ गिरी मठिया गांव निवासी राहुल यादव के घर में शनिवार की रात घुसे अर्जुन यादव को घर के लोगों व पड़ोसियों ने नजायज पिस्टल व बिना नम्बर के पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के पहाड़ गिरी मठिया गांव निवासी राहुल यादव के घर में शनिवार की रात घुसे अर्जुन यादव को घर के लोगों व पड़ोसियों ने नजायज पिस्टल व बिना नम्बर के पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि राहुल यादव ने तहरीर दिया है कि शनिवार की रात दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अर्जुन यादव मेरे घर में घुस गए और मेरे भाई गुड्डू यादव को लात-घुस्सो से मारने पीटने लगे। मेरे भाई के चीखने-चिल्लाने पर मैं और मेरे पड़ोसी उसे पकड़ने पहुचे।तो वह पिस्टल लहराते हुए भागने लगा।लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़कर मौके 112 नम्बर पुलिस को बुलाकर उसे सौप दिया।रात में ही मुकदमा दर्ज कर रविवार को आरोपी को पुलिस ने न्यालय के सुपुर्द कर दिया।
0 Comments