बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में कतिपय दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट किया। महिलाओं को बलपूर्वक घर से बाहर निकाल दिया। सामान सड़क पर फेंक दिया और घर पर कब्जा जमा लिया। पीड़ित परिवार सड़क किनारे तिरपाल टांगकर शरण लिए हुए हैं। पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पीड़ित विश्राम वर्मा (60) निवासी गंगापुर ने बताया कि मेरे बेटे से बहला-फुसलाकर औने-पौने मूल्य में मेरा मकान पड़ोसियों ने बैनामा करवा लिया था। उस बैनामा के खिलाफ हमने दीवानी न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया है। मुकदमा विचाराधीन है। हम लोगों के रहने के लिए कोई ठौर ठिकाना नहीं है। मुकदमा में अपने को कमजोर पाकर मेरे पड़ोसियों ने 30 लोगों के साथ सोमवार को लाठी-डंडे के साथ घर पर कब्जा जमा लिया। मेरा सामान घर से बाहर निकाल कर फेंक दिया। प्रतिरोध करने पर हमारे परिवार के सभी सदस्यों की पिटाई भी की। मारपीट में विश्राम वर्मा (60), शारदा देवी (50) पत्नी मुन्ना वर्मा, मंजू देवी (35) पत्नी श्रीराम वर्मा, मुन्ना वर्मा (50) घायल हो गए हैं।
वृद्घ ने बताया कि हम लोग इस कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे तिरपाल टांगकर शरण लिए हुए हैं। इस बाबत पूछने पर एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया मारपीट का मामला मेरे सामने आया था। 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही, 151 की भी कार्रवाई की गई है। मकान पर कब्जा की बात मेरे सामने नहीं आई थी। दिखवा रहा हूं। किसी को भी किसी के मकान पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
0 Comments