महराजगंज। एक शिक्षक ने अपने साथी के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा को शराब पिलाई, फिर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 57 वर्षीय आरोपित शिक्षक विद्यासागर और उसके साथी चंदन उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
बीएसए आशीष सिंह ने बताया कि निचलौल शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्यासागर सदर कोतवाली क्षेत्र के मूल निवासी हैं। उनके खिलाफ सदर कोतवाली में सात जनवरी को धारा 363, 323, 504, 506, 354, 376, 511 आईपीसी व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपित इंचार्ज प्रधानाध्यापक विद्यासागर को जेल में निरुद्ध किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
0 Comments