लखनऊ। 'कान खोलकर सुन दूल्हे राजा, वो मेरी है। बारात लेकर मत आना, नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बारात को श्मशान बना दूंगा। जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो, वही बारात में आए। अभी तो यह हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी। - यार डिफॉल्टर...' यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का परिवार रहता है। कुछ दिन पहले युवती की शादी तय हुई, जिसकी बारात 17 फरवरी को आनी है। इस बीच, एक सिरफिरे आशिक ने दूल्हे के घर पर पोस्टर लगा दिया। पोस्टर पढ़कर गांव के लोग हैरान हो गए है। पोस्टर के जरिये दूल्हे को बारात लाने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है।
वहीं, युवती का नाम बताते हुए पत्र में लिखा है कि वो मेरी है, बारात लेकर मत आना। बारात आई तो जिंदा नहीं बचेगा दूल्हा। बारात को श्मशान बना दूंगा। दावत के साथ गोली भी खानी हो तो बाराती आए। मामले में दूल्हे के पिता की तहरीर पर सिंभावली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी है। हालांकि पुलिस को अभी तक आरोपित का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments