बलिया। कलेक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम में शुक्रवार को बाबू से मारपीट की घटना के खिलाफ कलक्ट्रेट कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर रहे है। वहीं, घटना से नाराज कर्मचारी संगठन लामबंद होने लगे है। कर्मचारी नेता वेद प्रकाश पांडेय ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि 28 जनवरी 2023 यानि आज पूर्वांह 11 बजे कलक्ट्रेट पहुंच कर कार्य वहिष्कार कार्यक्रम को अपना समर्थन दे।
गौरतलब हो कि शुक्रवार की सुबह पत्रवाली को लेकर राजस्व अभिलेखकार रक्षक रवि श्रीवास्तव व अधिवक्ता के बीच विवाद हो गया था। वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव किया। मारपीट में घायल बाबू को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता सीटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में बाबू के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। अधिवक्ताओं ने डीएम से मिलकर बाबू को निलंबन कराने की मांग की। मामले में पुलिस को तहरीर भी दी गई है।
0 Comments