अजीत पाठक
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव की यादव बस्ती में गुरुवार की रात उमाशंकर यादव के घर में घुसे चोरों ने लाखों के रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे गए लगभग तीन लाख रुपए से अधिक का जेवर पर हाथ साफ कर दिये। चोर बाक्स को छत पर फेंक दिए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा गांव की यादव बस्ती में गुरुवार की रात उमाशंकर यादव के घर में घुसे चोरों ने लाखों के रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि चोर छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे गए लगभग तीन लाख रुपए से अधिक का जेवर पर हाथ साफ कर दिये। चोर बाक्स को छत पर फेंक दिए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।
मोबाइल टॉवर को आधा दर्जन सोलर पैनल चोरी
बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव में स्थित निजी कम्पनी के मोबाइल टॉवर का आधा दर्जन सोलर पैनल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना गुरुवार रात की है। शुक्रवार की सुबह जानकारी होते ही टॉवर पर तैनात चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। जल्द ही सोलर पैनल चोरी का खुलासा किया जाएगा।
0 Comments