बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज में तैनात खंड शिक्षा अधिकरी लोकेश मिश्र को नगर शिक्षा क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। बता दें कि नगर शिक्षा क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार शिक्षा क्षेत्र पंदह के खंड शिक्षा अधिकरी अनूप कुमार के जिम्मे था, लेकिन पंदह और नगर क्षेत्र के बीच का फासला 30 किलोमीटर है। ऐसे में वे नगर क्षेत्र की योजनाओं पर पूर्ण समय नहीं दे पा रहे थे।
0 Comments