वाराणसी। स्कूल से लौटते वक्त कपसेठी और सेवापुरी रेलवे स्टेशन के मध्य नेवादा गांव के सामने सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर एक शिक्षिका जान दे दी। सूचना पर पहुंची कपसेठी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिक्षिका ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जांच में पुलिस जुटी है।
जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव निवासी अरुण गौतम की पत्नी नीतू सिंह (42) भदोही के सुरियावां स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थीं। नीतू रोज घर से स्कूल आती-जाती थीं। शनिवार को वह बस से अपने घर वापस आ रहीं थीं और अचानक नेवादा गांव के पास बस से उतर गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिक्षिका पैदल चलते-चलते मोबाइल पर किसी से बात कर रहीं थीं। इसी दौरान ट्रेन गुजरी तो उसके सामने कूद गयी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे ससुराल वालों ने बताया कि नीतू एक बेटे और एक बेटी की मां थीं। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसका उपचार चल रहा था।
0 Comments