रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। कहते हैं कि बच्चों को शिक्षकों को सम्मान करना चाहिए, लेकिन बलिया में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां विद्या के मंदिर में पढ़ाने वाले शिक्षक को ही उन्ही के छात्रों ने बंधक बना लिया, वह भी परिषदीय स्कूल के बच्चों ने। सूचना मिलने पर पहुंचे दुर्जनपुर प्रधान रूपा सिंह के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह के आश्वासन पर बच्चों ने शिक्षकों को बंधन से मुक्त किया।
बलिया। कहते हैं कि बच्चों को शिक्षकों को सम्मान करना चाहिए, लेकिन बलिया में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां विद्या के मंदिर में पढ़ाने वाले शिक्षक को ही उन्ही के छात्रों ने बंधक बना लिया, वह भी परिषदीय स्कूल के बच्चों ने। सूचना मिलने पर पहुंचे दुर्जनपुर प्रधान रूपा सिंह के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह के आश्वासन पर बच्चों ने शिक्षकों को बंधन से मुक्त किया।
वायरल वीडियो देखें : Ballia News : सरकारी स्कूल के बच्चों ने हेडमास्टर और शिक्षकों को बनाया बंधक, लगाया गंभीर आरोप
पूरा मामला बैरिया शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत दुर्जनपुर कम्पोजिट विद्यालय का है, जहां स्कूल समय ही बच्चों ने सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में कक्षा 8वीं का छात्र धीरज ने कहा कि कोविड-काल में मिलने वाले एमडीएम का कन्वर्जन कास्ट अभी तक किसी भी छात्र को नहीं मिला है, जबकि दूसरे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिल गया है। इसके लिए हम सभी बच्चो ने कई बार प्रधानाध्यापक से कहा, लेकिन अभी तक पैसा नहीं मिला। इसी वजह से हम लोगों ने प्रधानाध्यापक के साथ अन्य शिक्षकों को बंधक बनाया है। वही, कम्पोजिट विद्यालय दुर्जनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव ने बताया कि चौथे चरण का बच्चों का पैसा नहीं गया है। इसी कारण सभी अध्यापकों को बच्चो ने ताला में बंद कर दिया हैै।
0 Comments