बलिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी समीक्षा अधिकारी 2021 का अंतिम परिणाम बेसिक शिक्षा के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के कंपोजिट विद्यालय मुड़ियारी पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात मृदुल साहनी न सिर्फ समीक्षा अधिकारी (सचिवालय) बने हैं, बल्कि प्रदेश में जनरल रैंकिंग 18th लाकर बलिया का नाम भी रोशन किये है।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैंथवली निवासी मृदुल साहनी शुरू से ही मेधावी रहे है। पूर्व संगीत अध्यापक जगदीश साहनी व माता सावित्री देवी के पुत्र मृदुल साहनी बेसिक शिक्षक बनने के बाद भी लक्ष्य के प्रति ईमानदार मेहनत करते रहे। स्कूल में बच्चों के प्रति सदैव संवेदनशील रहने वाले मृदुल का व्यवहार भी नाम के अनुरूप है।
लगन और मेहनत के बदौलत मृदुल साहनी यूपीपीएससी 2021 में सफलता अर्जित कर न सिर्फ समीक्षा अधिकारी बने है, बल्कि 18वां स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ ही बलिया का नाम रौशन किये है। अपने पांच भाईयों में मृदुल तीसरे नंबर पर है। इनसे दो बड़े भाई अध्यापक तथा दो छोटे में एक लेखपाल तथा एक इंजीनियर है।
0 Comments