बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में चोरों और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को एसएचओ मनियर प्रवीण कुमार सिंह, उनि अरूण कुमार सिंह मय हमराह को अच्छी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने बुधवार को धारा 457, 380, 41, 411 के तहत दर्ज मुकदमे का खुलासा किया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धनन्जय कुमार राम पुत्र छोटेलाल राम (निवासी हरिजन बस्ती मनियर थाना मनियर) को नारायणपुर थाना बांसडीह तथा उसकी निशानदेही पर दीपक कुमार बिन्द पुत्र स्व. रमाशंकर बिन्द निवासी (राजपुर थाना बांसडीह) को उसकी कबाड़ी की दुकान से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से LUMINOUS बैटरी व 01 स्पीकर सम्बन्धित मुकदमा धारा 457, 380, 41, 411 भादवि थाना मनियर व 01 डिजिटल एलईडी पैनल, एल एंड टी बाक्स, रिंच 02, बड़ी रिंच 04, रिंग पाना 04, लोहे का प्लास 02, बोल्ट गोटी सेट 25, 02 राड पाना, EXIED MILEAGE बैटरी 01, QUANTA बैटरी 01, कापर का तार 01 किग्रा, तराजू लोहा 0१, बांट 01 किग्रा के 02, 500 ग्राम का बांट 01, इलेक्ट्रिक तराजू HONDA कम्पनी का, साउण्ड बूफर R-41-186139, 02 बड़ा ताला, टूल्लू मोटर 01, बड़ी डायनुमो छोटा 01, मोटर लोहा LUBI कम्पनी का 01, खुली मोटर टूल्लू 01 तथा चोरी में प्रयोग करने के उपकरण सांबड़/छेनी 01, आरी 01, पेचकश बड़े 02, हथौड़ा बड़ा 01, हथौड़ी छोटी 01, बसूला 01, रेती 01, पाना बड़ा 02, मोबाइल REDMI01 एन्ड्रायड 01 झोला तथा 01 बोरी में कबाड़ा बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ प्रवीण कुमार सिंह, उप निरीक्षक अरूण कुमार सिंह, हेका बलजीत भरद्वाज, कां. अखिलेश यादव, अजय यादव, आदित्य कुमार पाण्डेय व पतिराम चौरसिया शामिल रहे।
0 Comments