रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गड़वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर 25000-25000 रुपये का ईनाम घोषित था।
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गड़वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गैंगेस्टर एक्ट के वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर 25000-25000 रुपये का ईनाम घोषित था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक गड़वार राजकुमार सिंह मय पुलिस फोर्स गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर त्रिकालपुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिगं कर रहे थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर धारा 2/3(1) उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त धुरी नट पुत्र स्व. महंगू नट व बिजली नट पुत्र श्यामा नट (निवासी : खरहाटार, थाना गड़वार, बलिया) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, निरीक्षक अपराध रामअनुराग शुक्ला, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, कां. देवव्रत यादव, अरुण यादव व दीपक चौरसिया शामिल रहे।
0 Comments