बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धारा 392 भादवि से सम्बन्धित एक मामले में करीब 9 माह बाद पुलिस ने लूट व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ तीन लूटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो लूटेरे गाजीपुर तथा एक सीतापुर का हैै। इसका खुलासा मंगलवार को एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने किया।
बताया कि 16 जनवरी को उनि छुन्ना सिंह मय फोर्स तलाश वांछित/ वारण्टी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के क्षेत्र में मामूर थे, तभी अंकित सिंह उर्फ हेमन्त पुत्र स्व. जयराम सिंह (निवासी ग्राम नोनहा थाना मरदह जनपद गाजीपुर), गौरव पाण्डेय उर्फ चुनमुन पुत्र स्व. अनिल पाण्डेय (निवासी बेलसडी पण्डितपुरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर) व ललित दीक्षित उर्फ पिन्टू पुत्र शिव कुमार दीक्षित (निवासी विसवां वार्ड नं. 5 थाना विसवां जनपद सीतापुर) को रघुनाथ मोड के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। इनके पास से लूटी गयी अपाचे मोटर सायकिल नं. यूपी 60 एयू 3561 व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर सायकिल यूपी 54एपी 4250, 02 तमंचा तथा 02 जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि छुन्ना सिंह, एचसी राकेश यादव, कां. रणजीत यादव व चन्दन यादव शामिल रहे।
0 Comments